राजनीति

‘चलिए आपको एक सजा देनी है’, कहकर पीएम मोदी ने किया सांसदों के साथ लंच

PM Modi   In Parliament Canteen

पीएम मोदी ( PM Modi   In Parliament Canteen ) ने आज 9 फरवरी को नए संसद भवन की कैंटीन में 8 सांसदों के साथ लंच किया। पीएम आमतौर पर भी सरपराइज देते रहते हैं। 9 फरवरी को 8 सांसदों के साथ लंच कर उन्हें सुनहेरा तोहफा दिया है। लेकिन इस बीच एक बड़ा ही दिलचस्प वाक्या हुआ। जिसने सांसदों को सोचने पर मजबूर कर ही दिया होगा।

यह भी पढ़े:MP Harda Blast News: पूर्व CM कमलनाथ ने की सरकार से अपील, ‘ऐसे व्यापार को सुरक्षित क्षेत्र में करें विस्थापित’

PMO की ओर से किया गया कॉल ( PM Modi   In Parliament Canteen)

बता दें कि लंच से पहले इन 8 सांसदों के पास कॉल गया था। इस कॉल में सांसदों से कहा गया कि प्रधानमंत्री आपसे मिलना चाहते हैं। हालांकि पीएम से मिलने के लिए सांसद पहुंचे तो सही लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्यों बुलाया गया है? सांसदों के पहुंचने के बाद पीएम ने कहा कि  ”चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं.” फिर प्रधानमंत्री सभी को अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और लंच किया।

चलिए आपको एक सजा देनी है

पीएम मोदी इतना कहते ही सभी सांसदों के साथ कैंटीन में लंच के लिए पहुंचे। सभी सांसदों ने पीएम के साथ शाकाहारी भोजन का लाभ उठाया। पीएम के साथ लंच करने वाले सांसदों के नाम की यदि बात की जाए तो उनका नाम एल मुरूगन, रितेश पांडे, हीना गावित, कोनियाक, एन प्रेमचंद्रन, समित पात्रा, राम मोहन नायडू और जामयांग सेरिंग नामग्याल हैं।

यह भी पढ़े:Rajasthan Budget 2024: पूर्व CM गहलोत ने किया ट्वीट,’हर वर्ष स्वत: 15% सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी’

क्यों बलाया लंच के लिए

पीएम मोदी ने सांसदों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं भी एक आम इंसान हूं. हमेशा एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं रहता हूं और मैं भी लोगों से बात करता हूं. ऐसे में आज मेरा मन हुआ कि आप लोगों के साथ चर्चा करूं और खाना खाऊं. इस वजह से आप सभी को बुला लिया। इस लंच मीटिंग के दौरान कोई राजनीतिक चर्चा न होने की जानकारी सामने आई है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button