कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं : PM मोदी

PM Modi
PM Modi in Haryana : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस को कट्टर बेईमान पार्टी बताया. वहीं उसे आरक्षण विरोधी भी करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करती है. वहीं उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए किसान विरोधी बताया. अपने भाषण में पीएम मोदी कांग्रेस को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लेते नजर आए.
‘जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है. कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे काम ठप्प हैं। कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है। कांग्रेस पार्टी की एक ही नीति है, चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो।
‘कांग्रेस में है दम तो तेलंगाना और कर्नाटक में किसानों की योजनाएं लागू करे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है। सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है। अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये लोग एमएसपी को लेकर कितना शोर मचाते हैं, जबकि हमारा हरियाणा देश का वो राज्य है, जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है. मैं कांग्रेस वालों से पूछता हूं, वो लोग कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं? वहां किसानों को कितना एमएसपी देते हैं? भाजपा की केंद्र सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए अनेक प्रयास किए हैं।
‘तुष्टिकरण ही कांग्रेस का सबसे बड़ा लक्ष्य’
उन्होंने कहा, कांग्रेस आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है। यानि, कुछ साल पहले तक, वहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर जो पत्थर चलते थे, कांग्रेस उस दौर को वापस लाना चाहती है। कांग्रेस आतंक और अलगाव के उस कालखंड को वापस लौटाना चाहती है। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। आज तो हालत ये हो गई है कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है।
‘आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गांधी जी हमेशा सत्य की वकालत करते थे। आजादी के बाद कुछ सालों तक कांग्रेस पर महात्मा गांधी के संस्कारों को असर रहा लेकिन आज ये वो पुराने वाली कांग्रेस नहीं है। आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है। कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती है। कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है।
‘आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है। अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। यही इस परिवार की सच्चाई है. नेहरू जी जब पीएम थे, तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था और इतना ही नहीं… नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी। नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। कांग्रेस कान खोलकर सुन ले… जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा… ये मोदी की गारंटी है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में CM अरविंद केजरीवाल करेंगे चुनाव प्रचार, बनाई जा रही रणनीति : डॉ. सुशील गुप्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप