
Operation Sindoor New Video : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। अब इसको लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं। मंगलवार (27 मई, 2025) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया, और कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौकियां तबाह कीं।
जारी किए इस वीडियो में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक और निर्णायक हमलों को दर्शाया गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स जान बचाकर भागते नजर आते हैं, जबकि कई आतंकी ठिकानों और पाकिस्तानी चौकियों को पूरी तरह तबाह किया जाता है।
पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया
मीडिया को संबोधित करते हुए BSF DIG एसएस मंड ने बताया कि “8 मई 2025 को निगरानी के दौरान सीमा की ओर आ रहे 40-50 लोगों की हरकतों का पता चला। हमने एहतियातन हमला किया। इसके तुरंत बाद, पाकिस्तान ने BSF की सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका हमने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इनपुट्स से पता चलता है कि हमारे हमले में कई आतंकवादी, उनके समर्थक, रेंजर्स और अधिकारी घायल हुए हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड पर BSF की कार्रवाई पर आरएस पुरा सेक्टर के BSF DIG चित्तर पाल ने बताया, “9 मई को पाकिस्तान ने हमारी कई चौकियों को निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने फ्लैट ट्रैजेक्टरी हथियार और मोर्टार से हमारी चौकियों को निशाना बनाना शुरू किया। उन्होंने हमारे एक गांव अब्दुलियान को भी निशाना बनाया। हमारे BSF जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। जब उन्होंने फायरिंग कम की तो उन्होंने ड्रोन गतिविधियां बढ़ा दीं। जवाब में BSF ने पाकिस्तानी आतंकी लॉन्च पैड मस्तपुर को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान IG BSF जम्मू शशांक आनंद ने कहा कि “9 मई को अखनूर के पास के इलाकों में पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर की सीमा पर भारी गोलीबारी की। BSF ने योजनाबद्ध तरीके से पाकिस्तान के लूनी आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया।
‘BSF की महिला कर्मियों ने ऑपरेशन सिंदूर में अग्रिम भूमिका निभाई’
उन्होंने आगे कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF की महिला कर्मियों ने अग्रिम ड्यूटी चौकियों पर लड़ाई लड़ी। हमारी बहादुर महिला कर्मियों, सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी ने एक अग्रिम चौकी की कमान संभाली, कांस्टेबल मंजीत कौर, कांस्टेबल मलकीत कौर, कांस्टेबल ज्योति, कांस्टेबल सम्पा और कांस्टेबल स्वप्ना और अन्य ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अग्रिम चौकियों पर लड़ाई लड़ी।”
हमने एक पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखा
IG BSF जम्मू शशांक आनंद ने कहा, पाकिस्तान द्वारा BSF चौकियों पर ड्रोन हमले और गोलाबारी में हमने BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, कांस्टेबल दीपक कुमार और भारतीय सेना के नायक सुनील कुमार को खो दिया। हम अपने दो पोस्ट का नाम अपने खोए हुए कर्मियों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखते हैं और एक पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव रखते हैं।
BSF IG जम्मू शशांक आनंद ने कहा, “हमें आतंकवादियों के अपने लॉन्चपैड्स और शिविरों में लौटने और एलओसी और आईबी पर संभावित घुसपैठ के बारे में कई इनपुट मिल रहे हैं। सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें : PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी का पाक को सीधा संदेश, कांटा कोई भी हो, उसे निकाल कर रहेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप