महात्मा गांधी की जयंती पर गुजरात के पोरबंदर में साबरमती आश्रम, कीर्ति मंदिर समेत कई जगहों पर प्रार्थना सभा का किया आयोजन

नई दिल्ली: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आज देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। देश के तमाम मंत्री आज महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
वहीं, गुजरात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) पर आज सुबह पोरबंदर में साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram), कीर्ति मंदिर (Kirti Mandir) के साथ-साथ कई जगहों पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
बता दें कि आज महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर (Birthplace Porbandar) के कीर्ति मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने भी भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ को भी रवाना किया है।
जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद (Ahmedabad) के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) स्थित गांधी आवास हृदय कुंज में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया है।
मालूम हो कि आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रुप में रुप में दांडी में राष्ट्रीय नमक स्मारक में एक विशेष गांधी भजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने भजन प्रस्तुत किए। प्रदेश की सभी 14 हजार 250 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का भी आयोजन किया गया।