Advertisement

Ram Mandir : आजकल पूरा देश राममय, रामराज्य में जनता ही राजा : पीएम मोदी

Ram Mandir : आजकल पूरा देश राममय, रामराज्य में जनता ही राजा : पीएम मोदी
Share
Advertisement

Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जारी तैयारियों के बीच पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में कहा कि आजकल पूरा देश राममय है। महात्मा गांधी भी रामराज्य की बात करते थे।

Advertisement

आजकल पूरा देश राममय है  

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पूर्व से ही मेरा व्रत चल रहा है। आजकल पूरा देश राममय है। प्रभु राम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा और आस्था भक्ति के दायरे से कहीं ज्यादा है। प्रभु राम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे प्रतीक हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं।

सरकार ने लागत पर ध्यान दिया है

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NACIN) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि भगवान राम, भरत से कहते हैं कि मुझे विश्वास है तुम कामों को बिना समय गंवाए पूरा करते हो जिसमें लागत कम है। पिछले कई सालों में हमारी सरकार ने लागत पर ध्यान दिया है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि रामराज्य का सुशासन 4 स्तंभों पर खड़ा था। ये चार स्तंभ- जहां सम्मान से बिना भय के हर कोई सिर ऊंचा कर चल सके, जहां हर नागरिक के साथ समान व्यवहार हो, जहां कमजोर की सुरक्षा हो और जहां धर्म यानी कर्तव्य सर्वोपरि हो। जनता ही राजा है। सरकार जनता की सेवा करती है।

GST के रूप में देश को एक नई आधुनिकता दी  

पीएम मोदी ने कहा कि हमने GST के रूप में देश को एक नई आधुनिकता दी। 7 लाख तक हमने टैक्स पर छूट दी। इससे करीब ढाई लाख करोड़ की टैक्स की बचत की गई है। आज जब देश का टैक्स देने वाला ये देख रहा है कि उसके टैक्स का सही इस्तेमाल हुआ है तो वो भी आगे बढ़ कर कर दे रहा है।

यह भी पढ़ें – Congress नेता Nirmal Khatri का बड़ा ऐलान, कहा- ‘मैं प्राण प्रतिष्ठा में जाऊंगा’

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *