Advertisement

सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल गांधी, ‘जो हो रहा है…’

Parliament Winter Session
Share
Advertisement

Parliament Winter Session: सरकार की ओर से सदन से सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया में मंगलवार को लोकसभा से 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इनमें फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी जैसे नाम भी शामिल हैं. सोमवार को ऐतिहासिक रिकॉर्ड 78 सांसदों का निलंबन हुआ था. इसके साथ ही बीते दो दिनों में कुल 127 सांसद संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए जा चुके हैं.

Advertisement

विपक्ष की मांग, मोदी-शाह दें जवाब

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में जवाब देने की मांग कर रहा है. बीते दिन राज्यसभा और लोकसभा में हंगामे के बाद इतनी बड़ी तादाद में सांसदों का निलंबन हुआ. ये निलंबन ऐसे समय हुआ है जब सदन में कुछ अहम बिल पेश होने वाले हैं.

जो हो रहा है सब देख रहे हैं- राहुल गांधी

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए गांधी ने कहा, “जो हो रहा है, वो सब आप सब देख सकते हैं.”

Parliament Winter Session: गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सदन के बाहर क्यों कर रहे हैं बात

विपक्ष का कहना है गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सदन के बाहर इस पर बात कर रहे हैं तो सदन में जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है.

इससे पहले कांग्रेस के महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि “जिस तरह संसद पर हमले की बरसी के दिन प्रदर्शनकारी संसद के भीतर घुस आए, हालांकि ये प्रदर्शन बेरोज़गारी और इस व्यवस्था के खिलाफ़ था. लेकिन अगर ये सांकेतिक प्रदर्शन ना हो कर उग्रवादी हमला होता तो आज देश के सामने कैसे हालात होते? मोदी सरकार अगर संसद की सुरक्षा नहीं कर सकती तो देश की सुरक्षा क्या करेगी.”

विपक्ष मुक्त संसद की चाह

उन्होंने ये भी कहा कि अगर मोदी सरकार को विपक्ष मुक्त संसद चाहिए तो भाजपा के कार्यालय में ही बैठक कर लिया करें और देश के एजेंडे को तय कर लिया करें.

ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: लोकसभा से निलंबित होने के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *