Advertisement

Amit Shah JP Nadda Assam Visit: असम दौरे पर अमित शाह और जेपी नड्डा, जानिए दोनों नेताओं का पूरा कार्यक्रम

Share
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज से असम का दौरा शुरू हो चुका है। असम में अपने दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह का गंगटोक में भी कार्यक्रम था जहां उन्होनें आज उन्होंने गुवाहाटी में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी मौजूद थे। इसके बाद शाह ने संबोधन करते हुए कहा कि असम की भूमि को कांग्रेस ने कई साल तक आतंकवाद, विघटन, आंदोलन और हड़ताल की भूमि बना दिया था। यहां पर न विकास हो रहा था ना शिक्षा हो रही थी, न शांति थी। आज मुझे खुशी है कि 2014 से पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

Advertisement

मैं यहां विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में आया था तब हमें हितेश्वर सैकिया (असम के पूर्व CM) ने बहुत मारा था… हम नारे लगाते थे असम की गलियां सूनी है इंदिरा गांधी खूनी है। उस वक्त कल्पना नहीं थी कि भाजपा अपने बूते पर 2 बार जीतकर यहां सरकार बनाएगी एक समय में यह राज्य बंद से जाना जाता था। आज यह शांतिप्रिय और विकासशील प्रदेश है। यह नेतृ्त्व के अंतर के कारण हुआ है। इसके बाद नड्डा ने संबोधन करते हुए कहा कि एक समय ये राज्य जो 4 देशों से घिरा हुआ था, मुसीबत में पड़ा था। देश का नेतृत्व कमजोर था। लेकिन आज यही नॉर्थ-ईस्ट, यही असम मुख्य धारा में शामिल है और विकास की प्रक्रिया में मुख्य रूप से आगे बढ़ कर आ रहा है।

जहां वो राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मनन भवन, गंगटोक में सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. असम में शाह और नड्डा बीजेपी के नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। जिसे नॉर्थ-ईस्ट में बीजेपी का सबसे बड़ा ऑफिस बताया जा रहा है।

क्या है दोनों नेताओं का कार्यक्रम

अमित शाह और नड्डा दोनों ही शुक्रवार शाम को गुवाहाटी पहुंचे जहां जेपी नड्डा कुछ बैठकों में शामिल होने के बाद शनिवार की शाम को वहां से रवाना होंगे, जबकि शाह कई आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे। इस दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कालिता ने कहा कि “नड्डा और शाह शुक्रवार को शाम करीब चार बजे यहां पहुंचे इसके बाद वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए।

कालिता ने बताया कि शनिवार को दोनों नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में बशिष्ठ चरियाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, कार्यक्रम के बाद नेता खानपाड़ा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे। उम्मीद है कि इसमें 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे। अमित शाह रविवार की सुबह गुवाहाटी के असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में होने वाली कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।सूत्रों के मुताबिक अमित शाह अपने दौरे के आखिरी दिन पुलिस अधीक्षकों के एक सम्मेलन में भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए वो गोलाघाट जिले के दरगांव में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *