Muzaffarnagar: पुलिस हिरासत मे एक व्यक्ति की हुई मौत, मृतक के परिवार वालों ने लगाया आरोप

Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस विभाग मे उस समय हड़कंप मच गया जब मारपीट के मामले मे एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर थाने लाते समय हालत बिगड गयी। मारपीट के मामले की शिकायत पर चरथावल थाना पुलिस ने बलवाखेड़ी गांव निवासी संजय उर्फ छंगा हिरासत में लिया था। पुलिस (Police) का दावा है कि बीच रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसे तुरंत चरथावल CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में उसे ज़िला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि हार्ट अटैक की वजह से संजय की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई।
Muzaffarnagar: मृतक के परिवार वालों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई संजय की मौत
हालांकि मृतक संजय उर्फ छंगा के परिजन पुलिस की इस थ्यौरी को झूठा करार दे रहे हैं। परिवार वालों का आरोप है कि संजय की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। मारपीट की मामूली से मामले की शिकायत पर तीसरे पहर करीब 4 बजे पुलिस वाले संजय को लेकर थाने के लिए लेकर निकले थे। पुलिस (Police) वालों ने उसे वहां पर भी पीटा और बाद में भी उसकी पिटाई की गई। जिसकी वजह से उसकी जान गई।
परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस संजय को 4 बजे बिल्कुल ठीक पकड़कर अपने साथ ले गई थी। पुलिस (Police) ने करीब ढाई-तीन घन्टे बाद बताया कि चरथावल थाने ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जबकि गांव बलवाखेड़ी से चरथावल थाने की दूरी महज़ 11 किमी है। परिवार वालो का ये भी आरोप है कि जिन लोगों के साथ मारपीट हुई थी, उन्होंने पुलिस को पैसे देकर और किसी नेता से फोन कराकर दबाव बनवाया और संजय की पुलिस से हत्या करवाई है।
आपको बता दें कि महज़ 3 दिन पहले ही पड़ोसी शामली ज़िले के झिंझाना थाना इलाके के बिडोली सादात गांव निवासी फुरकान उर्फ भूरा की भी पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी। जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे थे। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था, जबकि पुलिस ने इस मामले में भी ये ही दावा किया था कि फुरकान की तबीयत खराब होने को वजह से मौत हुई है।
Muzaffarnagar: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चरथावल थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Fatehpur: किसानों ने ट्रैक्टर रैली के जरिए पंजाब के किसानों को किया समर्थन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप