
MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम सप्ताह में सभी राजनीतिक दल रैलियों और जनसभाओं में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के हाईकमान नेता भी चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सतना पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बहुत दिलचस्प है। इस बार एमपी की भविष्य माताएं-बहनें तय करने वाली हैं। कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है। जब गुब्बारे की हवा निकलती है तो वो लड़खड़ाता है। वैसे ही कांग्रेस के नेता लड़खड़ा रहे हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। एमपी के नेताओं को यहां के युवाओं का कोई भविष्य नहीं दिखता। देशवासी जानता है कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।
PM मोदी राम मंदिर पर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं राम मंदिर की चर्चा होती है। पूरे देश में खुशी की लहर है। हम तो भक्ति में डूबे हुए लोग हैं। हम राम मंदिर (Ram Mandir) बनाते हैं भक्ति से और उसी भक्ति से गरीब के घर बनाते हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये मोदी है जिसने चार करोड़ घर बनाए लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस थी, तब देश का पैसा कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाले में जाता था। भाजपा सरकार (BJP government )ने गरीबों का पैसा खातों में सीधे जमा किया है।
विश्व में भारत का डंका बज रहा है- PM
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। आपके वोट में त्रिविद शक्ति का साहस है। आपका वोट यहां भाजपा की सरकार बनाने जा रहा है, आपका वोट मोदी को मजबूत करेगा। आपका वही वोट एमपी को कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार से 100 कोष दूर ले जाएगा।
ये भी पढ़ें:BHU : IIT कैंपस में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला, PMO सहित CM योगी ने कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश