मणिपुर में हुई गोलीबारी पर भड़के मुख्यमंत्री, कहा- राज्य की सुख शांति बिगाड़ने का प्रयास

Manipur
Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों की ओर से की गए हमले की सीएम एन बीरेन सिंह ने निंदा की है। सीएम ने कहा- इंफाल पूर्व के सनासाबी और थमनापोकपी में कुकी आतंकवादियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। निर्दोष लोगों की जान पर यह कायरतापूर्ण हमला शांति और सद्भाव पर हमला है।
मणिपुर में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। इसके बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल पूर्वी जिले के दो गांवों पर कुकी उग्रवादियों की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की निंदा की। एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस से ऐसी स्थिति के दौरान उचित समन्वय के साथ काम करने को कहा।
गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं
पुलिस ने बताया कि पहाड़ियों से हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बीरेन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘इंफाल पूर्व के सनासाबी और थमनापोकपी में कुकी आतंकवादियों की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। निर्दोष लोगों की जान पर यह कायरतापूर्ण हमला शांति और सद्भाव पर हमला है।
सीएम ने आगे कहा, पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है और सरकार ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए शांति और एकता का एलान करती है। केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस को ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए उचित समन्वय और समझ होनी चाहिए।
वे हर जगह से गोलीबारी कर रहे हैं
दोनों गांव तलहटी के पास हैं। क्षेत्र के दृश्यों में बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों सहित मैतेई समुदाय के लोग गोलियों की आवाज के बीच भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर ले जा रहे एक व्यक्ति ने कहा, ‘वे हर जगह से गोलीबारी कर रहे हैं। गोलियां चल रही हैं।’ वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा, यहां आओ, वहां मत खड़े रहो।
इलाके में दहशत फैल गई
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पहाड़ी की चोटी से हथियारबंद लोगों ने सनासाबी गांव और आस-पास के इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बम फेंकना शुरू कर दिया, जिससे सुरक्षाकर्मियों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। हथियारबंद लोगों ने थम्नापोकपी गांव पर भी हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप