Maldives: राष्ट्रपति मुइज्जू ने नहीं दी भारतीय विमान को उड़ान की मंजूरी, मासूम बच्चे की मौत…

Maldives: Indian plane not given permission to fly, innocent child dies maldivian-boy-dies-as-prez-muizzu-denies-approval-for-plane-from-india In hindi news
Share

Maldives: भारत और मालदीव के बीच रिश्ते काफी खराब हो गये हैं। रिश्ते खराब होने की वजह मालदीव के मंत्रियों का भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी है। उसके बाद से ही सब खराब होने लगा। अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के एक गलत निर्णय के कारण चौदह साल के एक मासूम की मौत हो गई।

भारतीय सैनिकों को वापस भेजने की जिद्द

बता दें कि भारत ने मालदीव को पहले चिकित्सा निकासी और अन्य उच्च उपलब्धता आपदा रिकवरी कार्यों के लिए दो नौसैनिक हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान उपलब्ध कराया है। मालदीव सरकार ने भारतीय सैनिकों को वापस भेजने की जिद लगाई है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से 15 मार्च तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की है। भारतीय अधिकारियों का कहना कि मुद्दे का हल खोजने के लिए बातचीत अभी भी जारी है।

बच्चे के पिता ने बताई आपबीती

मिली जानकारी में बच्चे के पिता का कहना है कि “हमने स्ट्रोक के तुरंत बाद उसे माले ले जाने के लिए आइलैंड एविएशन को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठा। आपातकालीन निकासी अनुरोध के 16 घंटे बाद लड़के को माले लाया गया। बच्चे की मौत पर अस्पताल के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, मालदीव सरकार ने बच्चे को मेडिकल इमरजेंसी के लिए भारतीय डोर्नियर विमान की अनुमति नहीं दी। बच्चे की इलाज में देरी के कारण शनिवार 20 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

कंपनी ने दुख व्यक्त किया

इस पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा की ‘हमें बच्चे के निधन का बेहद अफसोस है। कम्पनी का पूरा प्रबंधन और कर्मचारी संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। चिकित्सा निकासी के लिए जिम्मेदार कंपनी आसंधा लिमिटेड ने बताया कि अनुरोध की सूचना मिलते ही निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई थी। हालाँकि, पिछले कुछ समय में कुछ तकनीकी खराबी हुई, जिससे देरी हुई।

ये भी पढ़ें- Noida: पुरानी रंजिश में पहले चाकू मारा फिर बाइक से घसीटा, युवक की मौत

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/