Other States

मुंबईकरों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और महंगा, जानें- कितना बढ़ा बस, टैक्सी और ऑटो का किराया?

Maharashtra : महाराष्ट्र में सार्वजनिक परिवहन के साधनों से सफर करने के लिए अब और अधिक खर्च करना पड़ेंगा, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने किराया बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा फैसला किया है।

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन की बस, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है। राज्य परिवहन विभाग की तरफ से दी गई मंजूरी के मुताबिक राज्य परिवहन के वाहनों का बढ़ा हुआ किराया आज यानी 24 जनवरी से लागू होगा जबकि टैक्सी और ऑटो के किराए को लेकर लिया गया फैसला एक फरवरी से लागू होगा।

जिसे मंजूर कर लिया गया

ये फैसला ऐसे समय में आया जब राज्य परिवहन प्राधिकरण ने तीस महीने के बाद बैठक की है, जिसमें यात्री किराए को बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। यह प्रस्ताव महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी एमएसआरटीसी ने पेश किया था जिसे मंजूर कर लिया गया।

क्षति की भरपाई हो पाएगी

इस प्रस्ताव में एमएसआरटीसी ने ऑटोमेटिक फेयर रिविजन फॉर्मूला के मुताबिक किराया बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिसमें यह दावा किया गया था कि किराया बढ़ाए जाने से हर दिन होने वाले दो-तीन करोड़ की क्षति की भरपाई हो पाएगी।

रिपोर्ट बताती है कि एमएसआरटीसी की बसों का जाल पूरे महाराष्ट्र में फैला है और हर दिन 55 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। एमएसआरटीसी के बेड़े में पन्द्रह हजार बस हैं जो कि भारत में बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है।

सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई

एक अधिकारी ने बताया कि साल 2022 में राज्य परिवहन सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी जिसमें एमएसआरटीसी द्वारा संचालित बसों का किराया 17.17 प्रतिशत बढ़ाए जाने को मंजूरी दी गई थी। जिसे उसी साल अक्टूबर में लागू कर दिया गया था। महाराष्ट्र मोटर वाहन नियम 1989 की धारा 60 के तहत एसटीए की बैठक साल में दो बार कराए जाने का प्रावधान है लेकिन ऐसा कुछ साल से नहीं हो पा रहा है और यहां तक कि इस बार दो साल से अधिक समय के बाद यह बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button