
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी उम्मीदवारों को विशेष आदेश दिए हैं। की काउंटिंग को लेकर शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी उम्मीदवारों को विशेष ध्यान देने के आदेश दिए हैं। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी उम्मीदवारों से बातचीत की। उद्धव ठाकरे प्रत्याशियों और प्रमुखों को इस बारे में मार्गदर्शन दिया है कि वोटों की गिनती के दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
पूरी तरह से सावधानी बरत रही
उद्धव ठाकरे की तरफ से ईवीएम से वोटों की गिनती की बारीकियां, कब आपत्ति और लिखित शिकायत करनी है। इसे लेकर मार्गदर्शन दिया गया। लोकसभा चुनाव में अमोल क्रिकेट के उत्तर पश्चिम मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में जो हुआ उसकी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उद्धव ठाकरे और पार्टी पूरी तरह से सावधानी बरत रही है।
मुंबई के होटल में खोखे का डर
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी से सांसद संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी को पूरा विश्वास बहुमत मिलने का दावा किया है। राउत ने कहा कि हमें 160 से 165 सीटों पर जीत मिलेगी। इसके साथ ही राउत ने कहा कि जीते हुए विधायक जो राज्य के अलग-अलग कोने से आएंगे, उनको रोकने की हम प्लानिंग कर रहे हैं। मुंबई के होटल में खोखे का डर है।
हर बूथ पर नजर रहेगी
इसके अलावा सीएम चेहरे को लेकर शनिवार 10 बजे के बाद हम कहेंगे कि सीएम कौन बनने जा रहा है। विधायकों पर अलग-अलग तरह का प्रेशर होगा। सब मिलकर अपना नेता चुनेंगे अभी तक सीएम पद को लेकर किसी तरह की चर्चा अभी नहीं हुई है। शिवसेना यूबीटी के अलावा कांग्रेस भी एमवीए की जीत का दावा कर रही है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वोटिंग के बाद कार्यकर्त्ताओं से पूछा है तो क्लीयर हुआ है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आने वाली है। हरियाणा में जो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में न हो इसलिए काउंटिंग के समय पर हर बूथ पर नजर रहेगी।
ये भी पढ़ें : चिकन साफ करती और बर्तन धोती नजर आईं छात्राएं, कहा “जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध भी…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप