ED के दायरे में आए ‘महादेव सट्टा ऐप’ के असली मालिक

Mahadev satta app case
Mahadev satta app case: साल 2023 से लेकर साल 2024 यानि अब तक महादेव सट्टा ऐप को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। ईडी की टीम अलग-अलग राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर सट्टा ऐप से जुड़े लोगों को दबोच रही है। इसी बीच ED के दायरे में महादेव ऐप के असली मालिक आ गए हैं। दोनों आरोपियों को 11 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे तक कोर्ट में पेश होना होगा। ये फैसला पीएमएलए एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने दिया है।
7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा
गिरीश तलरेजा और रतन लाल जैन उर्फ अमन भोपाल महादेव ऐप के असली मालिक पर ईडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रायपुर महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में गिरफ़्तार आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया है। पुणे में ED की बड़ी कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ 20 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि गिरीश तलरेजा और रतन लाल जैन उर्फ अमन भोपाल इस साजिश के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं।
417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
ईडी ने खुलासा करते हुए बताया कि 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इसके साथ ही ईडी ने ये भी खुलासा किया है कैसे काली कमाई के पैसों से सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में गुलछर्रे उड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें 14 बॉलीवुड स्टार भी शामिल हुए थे। वहीं, अब सौरभ की शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: लड़की के साथ सिविल ड्रेस में दरोगा जी स्कूटी पर पहुंचे नेपाल, लहराई रिवाल्वर, दबोचे गए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”