बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Lt Gen VPS Kaushik: भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने लेफ्टिनेंट वीपीएस कौशिक

Lt Gen VPS Kaushik: लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण कर लिया है. ग्रहण करने पर उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक एनडब्ल्यूएम पर बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण करने से पहले वह त्रिशक्ति कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के पद पर कार्यरत थे.

सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पद संभाल लिया है. बता दें कि एडजुटेंट बनने से पहले भी इन्होंने भारतीय सेना में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं. 

https://twitter.com/AHindinews/status/1819502382147162367

क्या होता है सेना में जनरल एडजुटेंट?

भारतीय सेना में एडजुटेंट एक सैन्य नियुक्ति है जो किसी अधिकारी को दी जाती है. एडजुटेंट, यूनिट प्रशासन में कमांडिंग अधिकारी की सहायता करता है. साथ ही सेना इकाई में मानव संसाधनों का प्रबंधन करता है. डिवीजन में एडजुटेंट के तौर पर काम करने वाले अधिकारी को एडजुटेंट जनरल कहा जाता है. एडजुटेंट जनरल, सेना या वायु सेना का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है, जिनका काम सेना प्रमुख को रिपोर्ट करन होता है. वह सैन्य पुलिस कोर का कर्नल और जज एडवोकेट जनरल की भी जिम्मेदारी निभाता है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: हिमाचल-उत्तराखंड में भूस्खलन की चेतावनी, राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button