INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध , PM मोदी बोले- दो चरण के चुनाव में गठबंधन का डब्बा गोल

Lok Sabha ElLok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलापुर, महाराष्ट्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 बनाकर कांग्रेस ने देश के संविधान का अपमान किया था। NDA सरकार ने, मोदी ने 370 हटाकर सामाजिक न्याय का अधिकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 100 से अधिक जिलों को पिछड़ा घोषित कर दिया और उन्हें उनके भाग्य पर छोड़ दिया,हमने उन्हें आकांक्षी जिलों में बदलने का फैसला किया। उन क्षेत्रों में हमारी कल्याण पहलों की प्रतिदिन निगरानी की जाती है और परिणामस्वरूप, पिछले दशक में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
पीएम मोदी बोले INDIA गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका
पीएम मोदी ने कहा, “इस चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गश्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हीं अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में INDIA गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है।”
क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं
उन्होने कहा कि ” INDI गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं?….ये नकली शिव सेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैं और उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है ?…”
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने गिनाए विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार, एक-एक साल का होगा कार्यकाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप