
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के शिवमोग्गा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “…महालक्षमी योजना हिंदुस्तान की अगली सरकार बनाने जा रही है। हर गरीब परिवार की लिस्ट बनाई जाएगी…हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और साल के एक लाख रुपए उस महिला के बैंक अकाउंट में चले जाएंगे…हर महीने 8,500 रुपए खटाखट-खटाखत आपके बैंक अकाउंट में जाएंगे…हम पहली नौकरी पक्की योजना लागू करने जा रहे हैं। एक साल की नौकरी मिलेगी, 8,500 रुपए हर महीने बैंक अकाउंट में जाएंगे, एक लाख रुपए साल के होंगे और देश के सभी स्नातकों को अच्छी गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिलेगी…”
नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कहा BJP के नेताओं ने साफ कह दिया है कि वे हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान में लिखा है कि देश में समानता होनी चाहिए, आरक्षण होना चाहिए। BJP इन्हीं दो चीजों को खत्म करना चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ 22 लोगों के लिए काम किया। हिंदुस्तान का धन लेकर इन्होंने अडानी जैसे 22 लोगों की जेब में डाला। नरेंद्र मोदी ने चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है। उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बरेली में सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, PM मोदी की तारीफ कर गिनाई उपलब्धियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप