Advertisement

चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए करें घूमने की तैयारी, दिल्ली-NCR के पास है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

Share

अगर आप दिल्ली-नोएडा जैसी शोर शराबे या भीड़भाड़ वाली जगहों (Travel  Destinations) पर रहते हैं और आप इससे काफी परेशान हो चुके हैं और कुछ दिनों के लिए किसी शांति जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

Travel  Destinations
Share
Advertisement

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-नोएडा जैसी शोर शराबे या भीड़भाड़ वाली जगहों (Travel  Destinations) पर रहते हैं और आप इससे काफी परेशान हो चुके हैं और कुछ दिनों के लिए किसी शांति जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जो दिल्ली और नोएडा से पास हैं और यहां आपको सुकून भी मिल सकता है।

Advertisement

चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए करें घूमने की तैयारी

समर वेकेशन के लिए अधिकतर लोग शहरों की भीड़ से हटकर ऐसी जगहों (Travel  Destinations) पर जाना पसंद करते हैं जहां भीड़ कम होने के साथ ही साथ शांति हो। लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से ये जगहें भी शहरों की ही तरह लगने लग गई हैं। लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन हम आपको दिल्ली-नोएडा के पास कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे अब तक आप लोग अंजान हैं, जो काफी पास हैं और यहां आपको भीड़भाड़ बिल्कुल भी नहीं मिलेगी।

दिल्ली-NCR के पास है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

नौकुचियाताल- दिल्ली या नोएडा रहने वाले लोग अक्सर समर वेकेशन के लिए नैनीताल जाते हुए देखा होगा, लेकिन नौकुचियाताल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यह जगह नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह हिल स्टेशन पहाड़ों के बीच में है और अगर आपको शांति पसंद है तो इससे बेहतर जगह आपके लिए कुछ नहीं हो सकती। इस जगह में आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं जैसे बोटिंग आदि। नेचर लवर्स को इस जगह पर एक बार जरूर जाना चाहिए। 

गुशैनी समुद्र स्तर से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित

रिवालसर- यह जगह हिमाचल प्रदेश के कुछ हिडन प्लेसेस में से एक है। यह घूमने के लिए काफी अच्छी है। साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी इस जगह का काफी महत्व है। यह नोएडा के पास खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यह स्थान हिंदुओं, बौद्धों और सिखों के लिए आस्था का केंद्र भी है।

धर्मकोट- ये जगह सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। नेचर लवर्स और शांति पसंद करने वाले लोगों के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती।

गुशैनी/गुशैणी- यह जगह अपने खूबसूरत हिल स्टेशनों के लिए जानी जाती है। गुशैनी समुद्र स्तर से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ग्रेट हिमालयन नेश्नल पार्क इस जगह से बहुत पास है। तो अगर आप अपनी भीड़भीड़ भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।

अर्की- अर्की भारत के हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक नगर है। गर्मियों में यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है। ऐसे में दिल्ली-नोएडा की गर्मी से बचने के लिए आप यहां कुछ दिनों के लिए जा सकते हैं। 

परवाणू- परवाणू हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक खूबसूरत Hill Station है। इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। परवाणू के आसपास बहुत सी खूबसूरत जगहे हैं जो एंडवेंचर लवर्स के साथ ही नेचर लवर्स को भी काफी पसंद आएंगी। यहां पर कई पॉपुलर ट्रेकिंग ट्रेल्स भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *