Kuwait: एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे एस जयशंकर, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने किया स्वागत

Kuwait: एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे एस जयशंकर, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने किया स्वागत

Share

Kuwait: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे कुवैती नेतृत्व के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने कहा, नमस्ते कुवैत! गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या का धन्यवाद। कुवैती नेतृत्व के साथ आज की बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के इस दौरे से दोनों देशों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क समेत अन्य पहलुओं की समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के दो निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप