Other States

कुणाल कामरा ने बॉम्बे HC का खटखटाया दरवाजा, अपने ऊपर दर्ज FIR को रद्द करने की मांग

Kunal Kamra Row : कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी मामले पर कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट से खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

याचिका का उल्लेख किया जाएगा

कॉमेडियन कुणाल कामरा के वकील नवरोज सेरवाई और वकील अश्विन थूल द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल और एसएम मोदक की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया जाएगा।

विवाद पिछले महीने शुरू हुआ था

कॉमेडियन कुणाल कामरा और डीप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच का विवाद पिछले महीने शुरू हुआ था जब स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉलीवुड के एक गाने की पैरोडी बनाकर एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर व्यंग्य किया था। कुणाल कामरा की यह टिप्पणी साल 2022 में शिंदे द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत और महा विकास आघाड़ी सरकार गिराने की घटना से जुड़ी थी।

पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो गया

आपको बता दें कि 23 मार्च 2025 को कुणाल कामरा ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने 24 मार्च को मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की जहां यह शो रिकॉर्ड हुआ था।

एफआईआर भी दर्ज कराई थी

वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं का दावा था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का अपमान किया और उन्होंने कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग की थी। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

तीन समन जारी किए

खार पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) के तहत मामला दर्ज किया और कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीन समन जारी किए। कुणाल कामरा पांच अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। इसके अलावा जलगांव के मेयर नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने भी कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने रामनवमी पर तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button