बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आया क्षत्रिय समाज, महापंचायत कर दिल्ली कूच करने की कही बात

Share

आज गोंडा में महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय युवा वाहिनी द्वारा गोंडा के गांधी पार्क में महापंचायत का आयोजन कर कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में दिल्ली कूच करने को लेकर गृह मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट गोंडा को सौंपा गया।

 महापंचायत में कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर चर्चा करते हुए दिल्ली कूच करने की बात ही कहा जिस तरीके से पहलवानों को खाप पंचायतों द्वारा समर्थन किया जा रहा है और देश के टुकड़े टुकड़े गैंग इस आंदोलन में शामिल हो रहे और लगातार क्षत्रिय समाज का अपमान किया जा रहा है। तो अब हम लोग भी कुश्ती संघ अध्यक्ष के समर्थन में आगामी दिनों में दिल्ली कूच करेंगे।

 आज हम लोगों ने 40 गांव के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों और लोगों के के साथ महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि अगर पहलवानों का जिस तरीके से खाप पंचायतें समर्थन कर रही हैं अपना समर्थन वापस नहीं लेती हैं तो हम लोग भी दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे।

आज हमारी गोंडा सहित उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में क्षत्रिय समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया है और महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि अगर खाप पंचायतें अपना समर्थन पहलवानों से वापस नहीं लेती है और पहलवानों की धरने से वापस नहीं जाती हैं तो हम लोग भी दिल्ली कूच करेंगे।

क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया था महाराणा प्रताप की जयंती पर इस महापंचायत में यह निर्णय हुआ कि हम लोग भी दिल्ली आगामी दिनों में कुछ करेंगे अगर खाप पंचायत पहलवानों के धरने से नहीं हटते हैं तो और टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग अगर पहलवानों के धरने से वापस नहीं जाते हैं।

हम लोग यहां से दिल्ली के लिए कूच करेंगे उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में हमारी महापंचायत हो रही है। हम लोगों ने फैसला किया कि हम लोग दिल्ली जाएंगे और वह लोग ट्रैक्टर से दिल्ली कूच करने की बात कर रहे हैं तो हम लोग बुलडोजर से दिल्ली कूच करेंगे। और दिल्ली से 200 किलोमीटर के दूरी के अंदर ही लगभग 2000 से ज्यादा क्षत्रिय समाज के लोगों का गांव है एक आवाहन पर वह लोग दिल्ली के जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे जहां पर खड़े होने के लिए जगह नहीं मिलेगी।

जब तक मामला पहलवानों और कुश्ती संघ अध्यक्ष के बीच था हम लोग कुछ नहीं बोले लेकिन जब देखा जा रहा है कि वहां धरने पर बैठे लोगों द्वारा लगातार क्षत्रिय समाज का अपमान किया जा रहा है सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है भारत का अपमान किया तो हम लोग अपमान नहीं सहेंगे हम लोग भी अब आर पार की लड़ाई लड़ते हुए दिल्ली कूच करेंगे।(गोंडा से राशिद की रिपोर्ट)

यें भी पढ़े – Delhi: LG पर 22 साल से चल रहा क्रिमिनल केस, सौरभ भारद्वाज ने दिखाई वीडियो