Katrina ने पति विक्की कौशल संग किसिंग फोटो की शेयर, मुंबई की बारिश को एंजॉय कर रोमांटिक हुआ कपल

कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो
Vickey Katrina Romantic Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने संडे को फनडे बनाते हुए बीच के सामने वाली बालकनी मे पति विक्की कौशल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। जिसमें विक्की कैटरीना को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से काम के चलते मुबंई से बाहर थी। शनिवार रात कैटरीना मुबंई पहुंची तो कैटरीना कैफ रविवार का टाइम अपने पति विक्की कौशल के साथ स्पेंड किया। कैटरीना ने रविवार की शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर की बालकनी में बिताए कुछ खास पलों की तस्वीर शेयर की। जिसमें वह पति विक्की कौशल के साथ बालकनी में खड़े होकर समुद्र को निहार रही हैं और दूसरी पिक्चर में कपल को कोसी होते हुए देखा जा सकता है जिसे कैटरीना ने दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया है।
कैटरीना के साथ रोमांटिक हुए विक्की कौशल
कैटरीना को अक्सर पति विक्की के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए देखा जाता है। हाल ही में जब कैटरीना काम से फ्री होकर मुबंई लौटी तो उन्होंने पति के साथ टाइम स्पेंड किया। कैटरीना ने विक्की के साथ फोटोज शेयर करते हुए स्माइली के साथ हाय लिखा, जिसमें विक्की ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग टोपी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की कैटरीना को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कैटरीना ने बिना मेकअप और हाई बन में बंधे बालों के साथ समर फैशन गोल्स दिए। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल कह रहे हैं।
विक्की-कैटरीना वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना बहुत जल्द सलमान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। साथ ही कैटरीना श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ भी नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल सैम बहादुर में नजर आएंगे जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: ‘रॉकी और रानी की’ सक्सेस के बाद गांव में सादगी से जिंदगी जी रहे धर्मेंद्र, चारपाई पर बैठे आए नजर..