JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत खराब, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

Share

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. शिबू सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ रांची से दिल्ली आये. वापस लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य

अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई और यह तय किया गया कि कोई गंभीर समस्या नहीं है. फिलहाल शिबू सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची के लिए रवाना हो गये. अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बनी हुई है.

सिबू सोरेन जी20 के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे

आपको बता दें कि 9 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिबू सोरेन प्रधानमंत्री हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली गये थे. उनकी तबीयत के संबंध में जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने फोन पर बातचीत के दौरान हमें बताया कि शिबू सोरेन की हालत अभी स्थिर है अभी अस्पताल में ही है।

शिबू सोरेन दो दिनों में रांची लौट सकते हैं

डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों ने साफ कहा कि उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या को छोड़कर शिबू सोरेन बुधवार तक रांची लौट आएंगे। 80 वर्षीय शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके पुत्र हेमन्त सोरेन वर्तमान में प्रधानमंत्री हैं। शिबू सोरेन झारखंड के कद्दावर राजनीतिक नेता माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से दहल उठा मणिपुर और अंडमान, इतनी रही तीव्रता