केसी त्यागी बोले… ‘नीतीश इंडी गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री’, राम मंदिर पर कही ये बात…

JDU’s KC Tyagi to Press
JDU’s KC Tyagi to Press: ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हैं। वहीं अब इस बीच जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का विचारों का प्रधानमंत्री बता दिया है। ऐसे में एक बार फिर यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि क्या नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा। वहीं केसी त्यागी ने राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बुलावे पर भी अपनी बात रखी।
JDU’s KC Tyagi to Press: ‘ नीतीश इंडी गठबंधन के विचारों के भी संयोजक’
दरअसल दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इसी बीच केसी त्यागी ने इंडी गठबंधन और नीतीश कुमार को लेकर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं, विचारों के प्रधानमंत्री हैं। मैं बहुत कैटगिरिकली आपसे यह कह रहा हूं।‘
‘नीतीश ने दी सामाजिक न्याय के सवालों को प्रखरता’
इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा भविष्य के लिए रास्ता खुला हुआ है प्रधानमंत्री पद का? इस पर केसी त्यागी ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं हैं वो। उन्होंने सामाजिक न्याय के सवालों को इतनी प्रखरता दी है, वो तो इस विचार के ही संयोजक हैं’
ममता बनर्जी ने सुझाया था खरगे का नाम
केसी त्यागी के इस बयान के बाद अब फिर से इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर राजनीति में बयानबाजी होना तय है। ज्ञात हो कि गठबंधन की एक बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर उठाया था। इस बैठक के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं थी कि इस घोषणा से नीतीश कुमार और लालू खुश नहीं हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने खुद यह बयान जारी किया था कि वो प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी नहीं चाहते हैं। वो विपक्ष को एकजुट कर बीजेपी को हराना चाहते हैं।
राममंदिर मुद्दे पर बोले… बगैर भेदभाव के सबको बुलाएं
राम मंदिर में निमंत्रण की बात पर केसी त्यागी ने कहा कि यदि हमें निमंत्रण मिलता है तो हमारी पार्टी इस कार्यक्रम में जरूर जाएगी। उन्होंने इस दौरान कहा कि यह राजनीतिक एजेंडा नहीं सनातनी एजेंडा है। इसमें बैगर भेदभाव के सबको बुलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान बोले… ‘ललन बाबू कहावत है ना कि कर्म लौट कर आता है’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar