Chhattisgarh

Jashpur: अपने ही घर से खून से लथपथ मृत मिला युवक, जांच जारी  

Jashpur: जशपुर जिले में पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत में एक युवक की खून से लथपथ लाश उसके घर से मिली है। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पत्थलगांव पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत मुडकेला निवासी 18 वर्षीय युवक अल्फोन एक्का की किसी ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी है। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक शराब के नशे में अक्सर घरवालों को परेशान करता था।

इसीलिए घटना की रात वे गांव के ही अपने रिश्तेदार के घर सोने चले गए थे। लेकिन जब आज सुबह वापस लौटे तो देखा कि युवक की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई है। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पत्थलगांव थाने में दी। फिलहाल पत्थलगांव पुलिस हत्या के इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है और जल्द ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही रही है।

रिपोर्ट- अभिषेक शुक्ला

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: तारबहर थाने में बंद अपराधी की मौत पुलिस पर उठ रहे सवाल

Related Articles

Back to top button