
Jan Suraaj : बिहार के रोहतास जिले में शनिवार सुबह जन सुराज का पोस्टर लगी एक गाड़ी से भारी मात्रा में शराब मिलने के मामले पर अब राजनीति गरमाती जा रही है. BJP ने शराब मिलने की घटना पर पीके की पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जन सुराज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक तरफ जन सुराज बिहार में बदलाव की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब का धंधा करती है.
हर गाड़ी की हो जांच – प्रेम रंजन पटेल
घटना रोहतास जिले के कराकाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोरावरपुर गांव की है, जहां जन सुराज का पोस्टर लगी एक बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद बोलेरो सड़क के किनारे क्षतिग्रस्थ अवस्था में खड़ी हो गई. घटना के बाद जब ग्रामीणों ने गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली. गाड़ी से शराब मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने रविवार बयान देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी की प्रत्येक गाड़ी की जांच कराने की आवश्यकता है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने पोस्टर लगी गाड़ी और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह जांच का विषय है कि गाड़ी वाकई में पार्टी से जुड़ी है या तस्करों ने राजनीतिक पहचान का इस्तेमाल करने के लिए पोस्टर का इस्तेमाल किया था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही के साथ गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें : नाइजर में भारतीय नागरिक का किडनैप : उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से लगाई गुहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप