Jammu – Kashmir : फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर किया वार, कहा – ‘जम्मू के लोग…’

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी। इसके साथ ही जम्मू – कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन को बहुमत मिला है। ऐसे में फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू में इन्हें (बीजेपी) बहुमत से वोट दिया गया है, लेकिन वहां की सड़कें आप देखिए, वहां पर कही बिजली नहीं थी ये हाल जम्मू का है। बीजेपी समझती है कि जम्मू उनके जेब हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें बहुमत मिला है तो हमारी जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई हैं। यहां पर बेरोजगारी और बदहाली है। जम्मू में इन्हें (बीजेपी) बहुमत से वोट दिया गया है, लेकिन वहां की सड़कें आप देखिए, वहां पर कही बिजली नहीं थी ये हाल जम्मू का है। बीजेपी समझती है कि जम्मू उनकी जेब हैं अल्लाह करें कि जम्मू के लोग ये समझ जाए। अगर वे उनकी जेब में रहेंगे तो वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

‘मैं तो चाहूंगा वह सीएम…’

उन्होंने कहा कि नफरत से निकलो और मोहब्बत की रस्सी को पकड़ो तभी हम सब इस रियासत को बचा सकते हैं। उमर अब्दुल्ला के सीएम बनने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं तो चाहूंगा वह सीएम बने लेकिन आखिरी फैसला पार्टी की बैठक में होगा। बता दें कि जम्मू – कश्मीर में नतीजे आए हैं। इसमें एनसी को 42 सीटें मिली, बीजेपी को 29 सीटें मिली।

चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें