Other Statesबड़ी ख़बर

Jammu – Kashmir : कांग्रेस और एनसी गठबंधन के विधायक दल की होगी बैठक, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

Jammu – Kashmir : चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिला। अब सरकार बनाने की कवायत शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना। तीन सदस्यों का दल उपराज्यपाल से मिलेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। कांग्रेस और एनसी गठबंधन के विधायक दल की बैठक होगी।

आज कांग्रेस और एनसी गठबंधन विधायक दल की बैठक होगी। इसमें उमर अब्दुल्ला विधायक दल के नेता चुके जा सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा कि बैठक के बाद शाम तक सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें उमर अब्दुल्ला विधायक दल के नेता चुने गए थे।

जम्मू – कश्मीर के चुनाव के नतीजे आए। इसमें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिला। कांग्रेस की बात करें तो 6 सीटें मिली थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो 42 सीटें मिली थीं, वहीं बीजेपी की बात करें तो 29 सीटें हैं। बीजेपी का जम्मू में जनाधार माना जाता है।

उमर अब्दुल्ला का सियासी करियर

कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। 2009 से 2015 में उमर अब्दुल्ला सीएम रहे थे। गंधरबल और बडगाम की सीट से विधानसभा चुनाव में चुनाव में उतरे थे। उन्होंने दोनों सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसी क्षेत्र से लड़ा था। 1998 की बात करें तो उमर अब्दुल्ला ने अपनी सियासत की शुरुआत की थी। 28 साल की उम्र में लोकसभा पहुंच गए थे।

Ratan Tata Death : थोड़ी देर में रतन टाटा का होगा अंतिम संस्कार, अमित शाह, सीएम शिंदे समेत कई दिग्गज मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button