करोड़ों देशप्रेमियों की चाहत, नीतीश बनें प्रधानमंत्री- जमा खान

Jama khan Statement

Jama khan Statement

Share

Jama khan Statement: हमारे जैसे करोड़ों देशवासी जो देश को चाहते हैं, उनकी चाहत है कि नीतीश देश के प्रधानमंत्री बनें। उनमें जातिवाद, परिवारवाद और धर्मवाद नहीं है। वो ईमानदार और सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। वो संविधान का पालन करते हैं। यह बात बिहार के मंत्री जमा खान ने कही।

Jama khan Statement: जेडीयू नेता अक्सर नीतीश को बताते हैं गठबंधन का सूत्रधार

यूं तो लोकसभा चुनाव 2024 की हलचल पूरे देश में है लेकिन बिहार में ये हलचल ज्यादा तेज है। वहां आए दिन राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है। प्रदेश सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर रहते हैं। साफ तौर पर कहें तो जुबानी जंग में दो मुख्य किरदार बीजेपी और प्रदेश सरकार हैं। इन सबके बीच कई बार जेडीयू नेताओं को यह कहते सुना गया है कि नीतीश ही इंडी गठबंधन के सूत्रधार हैं।

Jama khan Statement:  ‘अबकी बार नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार’

इन सबके बीच बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया। वो बोले, अबकी बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की बात भी कही। उन्होंने कहा कि करोड़ों देशप्रेमियों की चाहत यही है कि इस बार नीतीश कुमार देश की कमान संभालें। यह बातें उन्होंने कैमूर जिले के भभुआ में कहीं।

Jama khan Statement: ‘स्वार्थ न लालच, ऐसे हैं नीतीश कुमार’

उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें स्वार्थ है न लालच। उन्होंने कभी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं जताई लेकिन देशवासियों की यही चाहत है। उन्होंने बिहार का विकास किया और इसमें कभी जात-पात का भेदभाव नहीं किया।

‘हम करते बीजेपी का सम्मान, वो करते सिर्फ विरोध’

जमा खान बोले अगर भाजपा के लोग इस बात को गलत साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। वह बोले, हम महागठबंधन में होकर भी बीजेपी का सम्मान करते हैं और उनके काम भी करते हैं लेकिन वो सिर्फ विरोध करते हैं। हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव करते हैं। इनका विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता 2024 में बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में है।

ये भी पढ़ें: development in bihar : बिहार में विकास की बयार, 14 हजार करोड़ की सौगात देंगे CM नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *