Jalandhar News: गायिका को धमकी भरा संदेश, पुलिस जांच में जुटी

Jalandhar News: पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स इन दिनों चर्चा में है। चर्चा इसलिए क्योंकि उन्हें एक धमकी भरा संदेश मिला है। नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां को किसी अज्ञात फोन नंबर से यह संदेश मिला है। इसके साथ ही उनसे फोन पर रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। गायिका इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। गायिका ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह को इस तरह का संदेश मिला है।
Jalandhar News: Unknown नंबर से आया धमकी भरा संदेश
गायिका सुल्ताना नूरां ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार, 20 अक्टूबर की सुबह उन्हें एक अज्ञात नंबर संदेश आया था। इस संदेश में व्यक्ति ने खुद को वांटेड गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का नजदीकी बताया। इसके बाद 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। अज्ञात संदेश ये भी लिखा गया कि यदि गायिका ने उसे ये पैसे नहीं दिए तो इसका अंजाम भुगतने के लिए वो तैयार रहे। इस संदेश की प्राप्ती के बाद गायिका के पति ने बिना देरी किए जालंधर पुलिस को इस विषय में सूचित किया। पुलिस ने प्राप्त धमकी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी।
साइबर सेल की मदद से जांच शुरु
इस केस की जांच कर रहे पुलिस आयुक्त कुलदीप चाहल ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया है साइबर सेल द्वारा उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। अब साइबर सेल अब नंबर का सारा विवरण खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- Weather Report: प्रदूषण से बढ़ रही है मधुमेह मरीजों की संख्या