Advertisement

IRCTC का शेयर भागा 12%, सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद

Share
Advertisement

सोमवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। 168 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 71,315 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 38 पॉइंट गिर गया। 21,418 पर क्लोज हुआ। IRCTC शेयर आज 93.20 रुपए (11.94%) की तेजी से बंद हुआ और 874.05 रुपए पर था।

Advertisement

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट हुई है। आज फार्मास्यूटिकल, मेटल और इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली है। साथ ही रियल एस्टेट, बैंकिंग, आईटी और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 83.06 रुपए पर बंद हुआ।

3 IPO आज से खुले

आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए तीन निजी सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) खुले हैं। सूर्य एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड, मोतीसंस ज्वेलर्स लिमिटेड और मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड इसमें शामिल हैं। वहीं, आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज आखिरी दिन है; 14 दिसंबर को इसका इश्यू खुला था।

इसके अलावा, इस हफ्ते पांच अतिरिक्त IPO में निवेश करने का अवसर मिलेगा: हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, RBZ ज्वेलर्स लिमिटेड, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड और इनोवा कैपटैब लिमिटेड।

ये भी पढ़ें: सोना 62 हजार रुपये से नीचे फिसला, चांदी 599 रुपए सस्ती होकर 73,674 रुपए/किलो पर आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *