IPLखेलबड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

IPL Schedule: पूरा कार्यक्रम जारी, भारत में ही होंगे सारे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

IPL Schedule: आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बाकी बचे हुए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर का मुकाबला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले आईपीएल के 7 अप्रैल तक के शेड्यूल का ऐलान किया था। अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के बाकी मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। क्वालीफायर 1, 21 मई को और एलिमिनेटर 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। जबकि क्वालीफायर 2, 24 मई को और फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में होगा।

पिछले कुछ आईपीएल के सीजन भारत के अलावा अन्य देशों में भी खेले गए थे। लेकिन इस बार आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होने हैं। इस बार आईपीएल का कोई भी मैच विदेश में नहीं होगा। पूरे 74 मैच भारत में ही खेले जाएंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल का पूरा शेड्यूल बनाया गया है। आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के हिसाब से तैयार किया गया है। टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होने हैं।

ऐसे रखा गया कार्यक्रम

  • 21 मई को IPL 2024 का पहला क्वालीफायर
  • क्वालीफायर्स 1 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद: 21 मई, 2024
  • एलिमिनिटर- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद: 22 मई, 2024
  • क्वालीफायर्स 2 – चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई: 24 मई, 2024
  • फाइनल – चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई: 24 मई, 2024.

यह भी पढ़ें: New Film Policy: फिल्म निर्माण के लिए नये डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा उत्तराखंड, सरकार ने लागू की नई फिल्म नीति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button