
VIRAT KOHLI
IPL 2022 के इस सीजन में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्लॉप शो जारी है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए. कोहली को डी. चमीरा ने आउट किया. RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच में 96 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. RCB के बड़े खिलाड़ी विराट कोहली इस सीजन में एक-एक रन के लिए तरसते नजर आ रहे हैं.
IPL में फ्लॉप शो जारी
आपको बता दे कि, आईपीएल के इस 15वें सीजन में विराट कोहली ने 7 मैच खेलें है. जिसमें केवल दो बार कोहली ने 40 से ज्यादा का स्कोर बनाया. बता दे कि, IPL से पहले भी हुई भारत ने टेस्ट मैच खेलें थे. जिसमें भी कोहली की फॉर्म चिंता बनी रही थी.
कोहली को शास्त्री का सुझाव
अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सलाह दी है. शास्त्री का कहना है कि कोहली को आराम करने की जरूरत है. बायो बबल में क्रिकेट खेलने की वजह से वह थक गए हैं और दिमागी रूप से पक गए हैं. अगर भविष्य में विराट कोहली का खेल देखना चाहते हो तो कोहली का इस समय आराम देने की जरूरत है.
कोहली को आराम की जरूरत- शास्त्री
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि विराट कोहली के अंदर 6-7 साल का क्रिकेट बचा है. अगर कोहली को भविष्य में शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं तो BCCI को कोहली को आराम देना ही पड़ेगा. इस समय कोहली बायो बबल में खेलकर काफी थक चुके हैं. विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर नहीं ले जाना चाहिए, BCCI को कोहली को आराम देना चाहिए, जिससे वह एक बार फिर से तरोताजा हो जाएं.
बता दे कि, 33 साल के विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में पिछले 100 मैचों से एक भी शतक नहीं लगाया है. बीते साल विराट कोहली ने इंडिया और RCB दोनों की टी-20 कप्तानी छोड़ दी थी. वह टेस्ट कप्तानी से भी हट गए हैं, जबकि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. अब विराट कोहली IPL और टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं है. वनडे कप्तानी से हटाने के बाद BCCI और विराट कोहली का विवाद सबके सामने आ गया था.