
IPL 2022
बुधवार को IPL 2022 में हैदराबाद SRH और गुजरात टाइटंस GT की टीम आमने-सामने है. गुजरात ने पहले टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर गुजरात को 196 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा और एडन मार्करम ने शानदारा बल्लेबाजी कर पचासा जड़ा.
खराब हुई हैदराबाद की शुरूआत
बता दे कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरूआत धीमी और खराब हुई. टीम ने अपने कप्तान केन विलियमसन का 5 रनों पर विकेट गंवा दिया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर शमी का शिकार बने. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा विकेट को संभालते हुए रनों की गति को तेज कर रहे थे.
मार्करम और अभिषेक शर्मा ने संभाला
अभिषेक शर्मा को मध्यक्रम में एडन मार्करम का साथ मिला. दोनों ने मिलकर 61 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी कर डाली. बता दे कि अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर, अफ्रीकी बल्लेबाज मार्करम ने भी पचासा जड़ा. मार्करम ने 40 गेंदों में 56 रन बनाए. जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
शशांक सिंह ने किया फिनिश
दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिर जाने के बाद हैदराबाद की टीम को अंतिम ओवरों में फिनिशर की जरूरत थी. बाद में शशांक सिंह ने 6 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर टीम की इस कमी को पूरा कर दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन ठोक दिए. वहीं, हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, जोसेफ और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर रन आउट हुए.