IPL 2022: RCB के कप्तान डु प्लेसिस की पत्नी बनी ‘देसी गर्ल’, साड़ी में ढाया कहर, PHOTO

Share

RCB ने अपने स्टार प्लेयर ग्लन मैक्सवेल Glenn Maxwell को शादी की पार्टी दी है. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस Faf Du Plesis, पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और बाकी खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे हैं.

faf and visser

faf and visser

Share

भारत में IPL 2022 का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें खेल के साथ-साथ पार्टी भी एन्जॉय कर रही है. RCB ने अपने स्टार प्लेयर ग्लन मैक्सवेल Glenn Maxwell को शादी की पार्टी दी है. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस Faf Du Plesis, पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और बाकी खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे हैं.

इमारी विसेर ने पहनी साड़ी

सभी खिलाड़ियों ने पार्टी में जमकर मस्ती की और डांस भी किया. इस दौरान सबसे खास पल यह रहा कि टीम के कप्तान की पत्नी इमारी विसेर Imari Visser साड़ी पहनकर पार्टी में पहुंची है. साड़ी में विसेर एकदम भारतीय नारी लग रही थी. भारतीय संस्कृति के अनुसार पहनी गई साड़ी की फोटो फाफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

विसेर ने ग्रीन रंग की पहनी साड़ी

आपको बता दे कि, इमारी विसेर Imari Visser ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. जिसमें वह खूब कहर ढा रही थी. इतना ही नहीं फाफ डु प्लेसिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया कि विसेर ने कैसे साड़ी पहनी है.

दक्षिण अफ्रीका के स्टार प्लेयर डु प्लेसिस के साथ उनकी पत्नी इमारी विसेर, दोनों बेटियां एमिली Amili और जोई Joi भी नजर आईं. इमारी साड़ी में नजर आईं, तो डु प्लेसिस भी पीछे नहीं रहे. वो हल्का मरून कुर्ता और सफेद पजामा पहने नजर आए.

27 मार्च को हुई थी ग्लेन मैक्सवेल की शादी

आपको बता दे कि, ऑस्ट्रेलियाई सनसनी ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय विनी रमन Vini Raman के साथ पिछले ही महीने 27 मार्च को तमिल रीति से शादी की थी. 27 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने की खुशी में RCB फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को यह पार्टी दी. जिसमें यह जोड़ा नजर आया.

ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell साल 2017 से विनी रमन को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने 5 साल बाद एक दूसरे के साथ तमिल रीति रिवाज से शादी की. शादी का एक महीना पूरा होने के बाद RCB ने पार्टी दी है.