
IPL 2022
IPL 2022 में अब कोरोना की दस्तक हो गई है. कोरोना की दस्तक होने के बाद क्रिकेट फैंस में हड़बड़ी मच गई है. दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals टीम का एक और विदेशी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इससे पहले दिल्ली का फिजियो पैट्रिक फरहार्ट Patric Farhart कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसके बाद दिल्ली की टीम को आइसोलेशन Isolation में भेज दिया गया है.
20 अप्रैल को होगा DC का मैच
आपको बता दे कि, दिल्ली का अगला मैच 20 अप्रैल को पुणे में पंजाब किंग्स PBKS के साथ होना है. दिल्ली की टीम 18 अप्रैल को पुणे रवाना हो जाएगी. लेकिन अभी दिल्ली की पूरी टीम क्वारंटीन में हैं. कोरोना पॉजिटिव हुए खिलाड़ी की RTPCR रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. वह खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं.
सुलगने लगे हैं सवाल
IPL 2022 के इस सीजन में क्रिकेट फैन्स के मन में अब एक ही सवाल उठने लगा है. टीम में एक से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो आगे क्या होगा? ऐसी स्थिति में क्या सिर्फ दिल्ली की टीम का मैच टाला जाएगा या फिर पूरा IPL सीजन ही रद्द कर दिया जाएगा ?
BCCI ने क्या बनाया प्लान ?
आपको बता दे कि, कोरोना से निपटने के लिए BCCI ने पहले ही पूरी तैयार कर ली थी. बोर्ड ने कुछ नियम बनाए थे. अब इस स्थिति से भी उन नियमों के मुताबिक ही निपटा जाएगा. जिसमें BCCI ने कई कदम आगे बढ़कर सोचा है.
BCCI के नियम…
BCCI नियम के मुताबिक, अगर किसी भी एक टीम का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमिक पाया जाता है, तो उसे एक हफ्ते के लिए आइसोलेट किया जाएगा. बाद में RTPCR की रिपोर्ट आने के बाद ही उसे टीम के साथ जुड़ने दिया जाएगा. जबकि, 24 घंटे से उसमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया हो.
आपको बता दे कि, एक मैच में प्लेइंग इलेवन में कम से कम 7 भारतीय और ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ी खिलाने होते हैं. जिसमें एक सब्स्टीट्यूट भारतीय खिलाड़ी भी होता है. इस तरह 12 खिलाड़ियों की टीम मैच के लिए तैयार करते हैं. अगर कोई एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है, तो इससे टीम का संतुलन नहीं गड़बड़ाता है.