
India Canada Relations : भारत और कनाडा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है। इस पर एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जब भी राष्ट्रीय हित, अखंडता और संप्रभुता की बात आएगी। तब-तब भारत कठोर कदम उठाएगा। कनाडाई सरकार ने हमारे उच्चायुक्त और राजनयिकों को लक्ष्य बनाया, जिसको लेकर हमने उचित जवाब दिया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि समस्या यह है कि वहां एक छोटी अल्पसंख्यक है, लेकिन उन्होंने अपने आपको एक बड़े राजनीतिक स्वरूप में बदल लिया है। दुर्भाग्यवश, उस देश की राजनीति लॉबी को शायद एक डिग्री का खेल दे रही है, जो न केवल हमारे लिए और हमारे संबंधों के लिए खराब है, बल्कि मैं कहूंगा कि यह कनाडा के लिए भी खराब है। हम कनाडा सरकार की ओर से हमारे उच्चायुक्त और राजनयिकों को इस तरह निशाना बनाए जाने की निंदा करते हैं।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा को जांच के दायरे में ला रहा था। इसके बाद भारत ने अपने उच्चायुक्त और राजनायिकों बुलाया। भारत ने छह कनाडाई राजनायिकों निष्कासित किया। कनाडा भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहा है। अब ट्रूडो अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं, जो सांसद उन्हें समर्थन दे रहे हैं। सांसद कर रहे हैं कि इस्तीफा दिजिए साहब, राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने जमीन मुआवजे से संबंधित घोटाले में श्री मुक्तसर साहिब के एडीसी सुरिंदर ढिल्लों को किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप