Ind Vs Eng 4th Test: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, लगाया करियर का 8वां शतक, विदेशी धरती पर पहला

ओवल: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। टीम इंडिया पहली पारी में केवल 191 रन ही बना सकी। जिसके बाद इंग्लैंड ने 99 रनों की लीड हासिल करते हुए 290 रन बनाए।
लेकिन टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी के तीसरे दिन ज़बरदस्त वापसी करते हुए न केवल 99 रनों की ट्रायल को पाया बल्कि 199 रन बनाकर अच्छे प्रदर्शन का दिखाया है। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्याद 103 रन बना लिए हैं। रोहित अभी क्रीज पर मौजूद हैं। वहींं पुजारा ने भी 48 रन जोड़े हैं। वो भी नाबाद डटे हुए हैं। टीम इंडिय का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन है। ये प्रदर्शन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है।
रोहित शर्मा और पुजारा की जोड़ी ने 113 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गैंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।