हिमाचल में जयराम ही पार लगाएंगे बीजेपी की नैया, जेपी नड्डा कोे है यकीन

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभियान की शुरुआत कर दी है। हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री को बदलने की कोई संभावना नहीं है। जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सरकार बेहतर काम कर रही है और आगे भी करते रहेंगे।
जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव
उन्होंने ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि टिकट वितरण में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि कौन से कैंडिडेट सीट जीत सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं। जबकि 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए रि़जर्व है।
9 से 12 अप्रैल तक हिमाचल दौरे में जेपी नड्डा
बता दें कि 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान जेपी नड्डा सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे। इससे पहले जेपी नड्डा की अगुवाई में चलें बूथ की ओर- बढ़ें जीत की ओर, के तहत शिमला में रोड शो भी हुआ, साथ ही जनसभा का आयोजन भी हुआ। पार्टी के आयोजन में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों में एकजुटता दिखाई दी।
हिमाचल प्रदेश में बीते वर्ष हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद से ही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा चल रही थी। तीन विधानसभा व एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: मायावती, भाजपा और RSS पर राहुल गांधी का तीखा हमला, जानें क्या बोले?