Uttar Pradesh

दिल्ली के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में हिन्दू बेटी की हत्या

अभी दिल्ली में लव जिहाद को लेकर मामला तमा ही नहीं था कि अब यूपी के लखनऊ से भी लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम लव जिहादी सूफीयान ने हिंदू बेटी की हत्या कर दी। जेहादी सूफियान ने 19 साल की लड़की निधि गुप्ता को चौथी मंजिल फेंक दिया क्योंकि उसने सूफियान की धर्मांतरण वाली बात को इनकार कर दिया था। हालांकि निधि को घायल अवस्था में अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन अस्पताल में निधि ने अपना दम तोड़ दिया।

इसके बाद सूफियान ने निधि को लेकर चौथी मंजिल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथे तल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान घर से फरार हो गया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन की गई है।

पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित अक्सर निधि को परेशान करता था। कई बिंदुओं पर साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। लक्ष्मी की मां की तहरीर पर हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में दबिश दे रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लक्ष्मी ने बताया कि निधि (19 ) ने हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी। वह पास के ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी नशा भी करता था।  

Related Articles

Back to top button