Hezbollah Chief : इजरायल का बड़ा दावा… हिजबुल्लाह का नया चीफ किया ढेर

Hezbollah Chief : इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम बारी कर रहा है। कुछ दिन पहले इजरायल ने नसरल्लाह को ढेर किया था। इसके बाद सैफिद्दीन को हिजबुल्लाह चीफ बनाया गया था। अब खबर आ रही है कि इजरायल ने सैफिद्दीन को भी ढेर कर दिया है। इजरायल ऐसा दावा कर रहा है। हालांकि कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि सैफुद्दीन भी अमेरिका और इजरायल का बड़ा दुश्मन रहा है।
सैफुद्दीन की बात करें तो नसरल्लाह की यह पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का दावा करता है। सैफुद्दीन अमेरिकी नीति का आलोचक रहा है। सैफुद्दीन लगातार इजरायल को धमकी दे रहा था। इजरायल दावा कर रहा है कि उसने सैफुद्दीन को भी मार गिराया है, जब नसरल्लाह को ढेर किया था। इस दौरान नसरल्लाह लेबनान की राजधानी बेरूत में 50 फीट अंदर बैठा हुआ था। इसका मतलब है कि इजरायल ने उस मिसाइल से हमला किया, जो बंकर को फाड़ कर फटा था।
ये है घटनाक्रम
जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल में हमले की शुरुआत की बात करें तो इजरायल ने पेजर अटैक किया था। इसके बाद हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक का बदला लिया था। हिज्बुल्लाह ने रात में इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। एक के बाद एक रॉकेट दागे थे। हिजबुल्लाह ने 100 से ज्यादा रॉकेट दागे थे। जिसके बाद इजरायल ने हमले का बदला लिया और उसने नसरल्लाह को ढेर कर दिया।
Haryana : अशोक तंवर ने कांग्रेस की ज्वॉइन, एक घंटा पहले बीजेपी की रैली में थे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप