PM मादी ने महाराष्‍ट्र के रायगढ में भारी बारिश से चट्टानें खिसकने पर हुई लोगों मौत पर जताया दुख

Share

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के रायगढ में मूसलाधार बारिश के कारण चट्टानें खिसकने से हुई लोगों मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में तेज बारिश के कारण से उत्‍पन्‍न स्थिति पर नजर रखी जा रही है और प्रभावितों को सहायता प्रदान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से भूस्‍खलन में मारे गए लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 50-50 हजार रुपये घायल लोगों को दिए जायेंगे।

दरअसल भारी बारिश के कारण मुंबई और अन्य राज्यों के कई कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से अधिकारियों को बचाव कार्य में प्रशासन की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बुलाना पड़ा है। इसी दौरान राज्य के कोल्हापुर जिले में लगातार बारिश के चलते सड़कों के जलमग्न हो गया था। इसीलिए करीब 47 गांवों का संपर्क टूट गया है और साथ ही 965 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा था।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मालूम हो कि मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगातार हो रही बारिश से इन दो तटीय जिलों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तटीय क्षेत्रों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने और नदियों के जलस्तर पर नजर रखने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि कोंकण रेलवे अधिकारियों ने कहां है कि मार्ग पर व्यवधान के कारण नौ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। उन्हें उनके गंतव्य से पहले रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर सुरक्षित जगहों पर हैं और इनमें सवार यात्री भी सुरक्षित हैं।