
Bedroom को खुबसुरत बनाने के लिए लोग अपने बेडरूम में Colour Full Light लगवा लेते है डेकोरेटिव लाइट्स का उपयोग अगर सोते समय भी किया जाए तो ये Light आप की नींद पर भी असर डाल सकती है तो चलिए आज हम आप को Decorate Light से होने वाले नुकसान के बारे में बताते है।
नींद पर होने वाले असर
Decorative लाइट्स का उपयोग अगर सोते समय भी किया जाए, तो यह आपकी नींद को बिगाड़ सकता है. कुछ लाइट्स नीली रोशनी छोड़ती हैं,तो कुछ लाल और ये Light जो मेलाटोनिन (नींद का हार्मोन) के उत्पादन को कम कर सकती हैं
बिजली की बर्बादी
अगर आप डेकोरेटिव लाइट्स का बार-बार या लंबे समय तक उपयोग करते हैं, तो बिजली की बर्बादी होती है. जिससे बिजली का बिल बढ़ सकता है.
आग लगने का खतरा
कुछ डेकोरेटिव लाइट्स, ज्यादातर जो अच्छी Quality की नही होती है.,वे गर्म हो सकती हैं और आग का खतरा पैदा कर सकती हैं. अगर ये लाइट्स किसी कपडा या सामग्री के पास हैं, तो यह खतरा और बढ़ जाता है.
ये भी पढे़ं- Dyslexia : असामान्य भाषा को पढ़ने या समझने में आप असक्षम हैं, तो आपको हो सकती हैं यह दिक्कत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप