Haryana elections : आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट की जारी, 9 उम्मीदवारों के नाम, जानें किसे – कहां उतारा?

Haryana elections : AAP ने 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में थानेसर से कृष्ण बजाज, साढौरा से रीता बामनिया, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, बारवाला सेबेनीवाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल तिगांव से अबास चंदेला को आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को टिकट दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 90 सीटें हैं। इसके लिए 4 अक्टूबर को मतदान होगा। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। ऐसे में पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की। पहली लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।
पहली सूची में…
पहली लिस्ट में महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, डबवाली से कुलदीप गदराना उचाना कलां से पवन फौजी,को टिकट दिया। इसके अलावा महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा, रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप