Biharक्राइमराज्य

Rohtas: रात्रि भोज में बार-बालाओं के ठुमकों के बीच हर्ष फायरिंग

Harsh Firing in Rohtas: रात्रि भोज में बार-बालाओं के ठुमके का लुत्फ लेते लोग जोश में आए। रायफल उठाई और फायर कर दिया। यह हर्ष फायरिंग पूर्व मुखिया सहित पांच लोगों को भारी पड़ गई। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।

रोहतास के अगरेड कला गांव का मामला

मामला रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरेड कला गांव का है। यहां एक पूर्व मुखिया समेत पांच लोगों के विरूद्ध हर्ष फायरिंग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में, एफआईआर

बताया जाता है कि बीते दिनों रात्रि भोज के दौरान गांव में बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई। वायरल वीडियो के संदर्भ में सूर्यपूरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के अगरेड कला निवासी गोपाल दुबे के घर के पास रात्रि भोज में बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इसी दौरान पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह के समक्ष मंगल सिंह की लाईसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई।

Harsh Firing in Rohtas: आयोजनकर्ता का भी नाम शामिल

थानाध्यक्ष ने बताया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के प्राप्त निर्देशानुसार पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह, मंगल सिंह, राम अयोध्या सिंह, नागेंद्र सिंह उर्फ भुअर सिंह और अयोजनकर्ता गोपाल दुबे समेत कुल पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

ये भी पढ़ेंः बगहाः बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला

Related Articles

Back to top button