Uttar Pradesh

Hamirpur: पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या मामले में आरोपी से हुई पुलिस की मुठभेड़

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है देर रात पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया है जिसके पैर में गोली लगी है।आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है।

मामला है हमीरपुर (Hamirpur) जिले के मौदहा कस्बा के मोहल्ला निजामीपुरा का जहा के निवासी प्रशांत कुमार वर्मा उर्फ आकाश अपने मित्र वार्ड सभासद रोहित के साथ साजन तालाब के पास बैठा था। तभी उसी के मोहल्ले का एजाज उर्फ इज्जु अपने हाथ मे डंडा लेकर वहां आया और आकाश से रुपये मांगने लगा, लेकिन आकाश ने उसकी बात अनसुनी कर दी, जिस पर एजाज ने आकाश के ऊपर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। यह देख आकाश ने डंडा पकड़ लिया।

इसी बीच एजाज ने अपनी कमर में छुपाकर रखा चाकू निकाल लिया और आकाश के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार गया। सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों व पड़ोसियों ने लहूलुहान हालत में पड़े आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे की तलाश शुरू की

पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी व कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या, धमकी व अनुसूचित जाति एवं जनजाति नृशंसता निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।जिसके बाद पुलिस ने रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या मामले में देर रात पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया है जिसके पैर में गोली लगी है।आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है।

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Baghpat: तेजी से चल रहा है भव्य मंदिर का निर्माण कार्य, 22 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button