Hamirpur: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने थामा भाजपा का दामन

Hamirpur: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका,

Share

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिलें में समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. लंबे समय से चल रही राजनीतिक कयास पर पूर्ण विराम लग गया. संजय दीक्षित की लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं में खासी पकड़ है जिससे समाजवादी पार्टी को खासा नुकसान पहुंचेगा.

Hamirpur: सपा नेता संजय दीक्षित ने थामा बीजेपी का दामन

हमीरपुर जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने भाजपा में शामिल होकर लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को करारा नुकसान पहुंचाने का काम किया है. संजय दीक्षित पूर्व में बसपा के सिंबल पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है. जिसमें उन्हें ब्राह्मण मतदाताओं का खासा मत प्राप्त हुआ था. संजय दीक्षित राजनीतिक गतिविधियों में एक्टिव मोड पर रहते है साथ ही समाज सेवा में उनका परिवार खास योगदान देता है. जिससे हमीरपुर की जनता में उनका जुड़ाव ज्यादा है, जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उठाना पड़ सकता है और भारतीय जनता पार्टी को अच्छा लाभ मिलेगा.

रिपोर्ट- आनंद अवस्थी, हमीरपुर

ये भी पढ़ें- UP: सपा कार्यालय के बाहर लगे मुख्तार अंसारी के पोस्टर, क्या इस बार ईद नहीं मनाएंगे यूपी के मुसलमान ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप