Gujarat School Reopen: पिछले दो साल में देशभर में फैली महामारी कोरोना वायरस से मची तबाही ने किसी का पीछा नहीं छोड़ा। जिसके चंगुल से बड़ों से लेकर बच्चें इसे नहीं बच पाए। जिसके बाद ज्यादातर राज्यों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई थी। हालांकि अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।
इसी के चलते आज से गुजरात में प्री-स्कूल और किंडरगार्टन खुल गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना के घटते मामलों को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर राज्यों में सभी शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। मालूम हो कि अभिभावकों का सहमति पत्र जमा करने के बाद ही बच्चों को स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में करीब 20 हजार प्ले स्कूल है।
इसके साथ ही कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रतिबंधित रहेगी। जबकी बच्चे एक साथ नहीं खेल पाएंगे और न ही खाना खा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक महामारी कोरोना के कारण शैक्षिक गतिविधियों के ऑनलाइन होने से प्री स्कूल सबसे ज्यादा प्रभावित संस्थान रहे। क्योंकि उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा संभव नहीं थी और वे करीब दो साल तक बंद रहे।
वहीं सरकारी अधिकारों का कहना है कि प्री-स्कूलों में प्रवेश के दो साल के भीतर प्राथमिक शिक्षा के लिए नामांकन करने वाले बच्चों में सीखने की हानि को रोकने के लिए प्री-स्कूलों (Gujarat Pre-School Reopen) को फिर से शुरू किया गया है। इसके अलावा आज से प्री प्राइमरी स्कूल खुलने के बाद से ही बच्चों में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिला।









