Gmail New features: जुड़ गई शानदार सुविधा! अब शॉपिंग एक्सीपरिएंस होगा दो गुना

Gmail New features
अगर आपको भी शॉपिंग करना खूब पसंद है। लेकिन केवल एक रीजन के लिए आप अपनी खरीदी पर रोक लगा देतें हैं। कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक कई सारे प्रोडक्ट्स(Gmail New features) की शॉपिंग एक साथ करना पसंद करत है। लेकिन उन्हें ट्रैक करना एक समस्या बन जाती है। जिसके चलते लोग अपनी खरीदी पर रोक लगा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो गूगल आपके लिए एक हल लेकर के आया है।
इस ऐप में हुआ शानदार फीचर लॉन्च
दरअसल गूगल ने G-mail में एक शानदार फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से आपकी काफी हद तक यह समस्या दूर हो जाने वाली हैं। बता दें कि Google ने खरीदारों के लिए एक डिलीवरी फिल्टर ऑप्शन पेश किया है। यह फिल्टर आपके लिए तब काम में आएगा जब ऑप ढेरो प्रोड्ट्स की शॉपिंग ऑनलाइन के जरिए कर रहे होंगे। बता दें कि कंपनी ने इस फीचर को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनो के लिए ही पेश किया है।
इस फीचर का यूज करने के लिए, जीमेल यूजर्स को सिर्फ फ़िल्टर को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने आस-पास की दुकानों पर पिकअप के लिए उपलब्ध आइटम या स्विफ्ट शिपिंग के लिए एलिजिबल आइटम्स को देख सकते हैं, साथ ही मर्चेंट के सबसे तेज और सबसे अफोर्डेबल डिलीवरी ऑप्शन के डिटेल्स भी देखने को मिलेंगे।
पैकेज ट्रैकिंग फीचर हुआ पेश
बता दें कि कंपनी ने इस ऐप में पैकेज ट्रैंकिंग फीचर को भी पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स का पैकेज ट्रैकिंग एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है। जीमेल पैकेज ट्रैकिंग डिटेल्स वाले ईमेल को भी प्रायोरिटी पर रखेगा। साथ ही अगर आपके किसी डिलीवरी डेट में बदलाव होता है तो प्लेटफार्म इसकी तुरंत जानकारी देगा। यूजर्स जीमेल में सेटिंग्स में जाकर किसी भी समय इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/payment-feature-on-x-soon-will-be-launch-on-app-news-in-hindi/
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar