Weekend ka vaar में हुआ गधाराज की shocking exit !
Weekend ka vaar: 18 का पहला eviction इतना मजेदार और चौंकाने वाला होने वाला हैं सलमान खान ने खुद इसे ‘सबसे समझदार कंटेस्टेंट’ कहा और फिर शो से बाहर हम बात कर रहें है दिया बिग बॉस 18 के सबसे खास और बेजुबान कंटेस्टेंट ‘गधाराज’ की, जो अब इस शो का हिस्सा नहीं रहें चलिए, जानते हैं इस अनोखे eviction की पूरी कहानी
Weekend ka Vaar
Bigg Boss 18 के पहले Weekend Ka Vaar में सलमान खान ने जो कुछ भी किया, उसने सबको हैरान कर दिया शो में बहुत सारे मजेदार और Dramatic Contestants के बीच ‘गधाराज’ की एंट्री ने तो एकदम धमाल मचा दिया था जब सलमान भाई ने कहा कि 19वां कंटेस्टेंट एक गधा होगा, तब सभी को लगा था कि वो मजाक कर रहे हैं लेकिन फिर ‘गधाराज’ सच में बिग बॉस के घर का हिस्सा बन गया
गधाराज
एक हफ्ते तक, ‘गधाराज’ बिग बॉस के गार्डन एरिया में बने छोटे से astabal में खड़ा रहा इस दौरान उसे लेकर कई कंटेस्टेंट्स ने मजाक भी किया लेकिन जितना हम इंसान मजाक को enjoy कर रहे थे, उतना ही ‘गधाराज’ के लिए ये मुश्किलें बढ़ा रहा था और यहीं से शुरू हुआ असली ड्रामा
PETA ने कहा
दरअसल, पेटा (PETA) ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया और बिग बॉस के मेकर्स से अपील की कि इस बेजुबान जानवर को शो से बाहर किया जाए PETA का कहना था कि जानवरों का इस तरह इस्तेमाल करना गलत है, और इसे रोकना जरूरी है सलमान खान और मेकर्स ने इस अपील को नज़रअंदाज करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार उन्होंने PETA की बात मान ली और बिना किसी nomination के ‘गधाराज’ को शो से बाहर कर दिया
ये भी पढे़ं- Hina khan ने अपनी आंख की आखिरी पलक के साथ पोस्ट की फोटो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप